Sri Lanka's Kusal Perera has declined joining Sunrisers Hyderabad as David Warner's replacement, if reports are to be believed. It is being said that Perera wants to play in domestic cricket to regain his place in the national test side instead of playing the Indian Premier League.
आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं.... बॉल टेंपरिंग विवाद में नाम आने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी डेविड वार्नर पहले बाहर हो गए और अब खबर आ रही है की श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल परेरा ने वार्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर हैदराबाद के लिए खेलने से इंकार कर दिया है.